पश्चिम बंगाल में राज्य मंत्रिमंडल से तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद एक अन्य मंत्री राजीव बनर्जी ने सत्तारूढ़ पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजाते हुए आरोप लगाया कि नेतृत्व से करीबी संबंध रखने वालों को महत्व दिया जाता है जबकि मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है।