बॉलीवुड स्टार वरुण धवन आखिरकार नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए दोनों की शादी की फोटो बायराल हुई जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश दिख रहे h, आज दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।। इस नई जोड़ी को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया और ये हमेशा एक दूसरे के साथ खुश रहे ऐसी दुआ की। शादी की बात के तो शादी में गिने चुने लोग ही आए थे।।
