बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने स्वामी विवेकानंद की 158 जयंती पर सोशल मीडिया पर एक संदेश दिया। स्वामी विवेकानंद की जयंती को नेशनल यूथ डे के रूप में भी मानते है इसी के चलते कंगना ने स्वामी विवेकानंद को अपना गुरु बताते हुए एक संदेश दिया जिसमें उन्होंने लिखा कि – जब जब ने अकेले पड़ी तब तब आप मेरा हौसला बने मुझे हमेशा सही दिशा दिखाई, और लिखा की स्वामी विवेकानंद जी आप मेरे मार्गदर्शक है।।