प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर जनता से रूबरू होते हुए covid-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के आरंभ से पहले राष्ट्र के नाम अपना संभोधन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने जिस तरह covid-19 महामारी का मुकाबला किया , उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही हैं और इस महामारी से देश की लड़ाई आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की रही जिसमें हर भारतीय ने कमजोर न पड़ने का संकल्प लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि भारत ने इस महामारी का जिस तरह मुकाबला किया वह सराहनीय है केंद्र और राज्य सरकार समेत हर संस्थान से सभी ने एकजुट होकर काम किया और दुनिया के सामने उदाहरण रखा ।।।