Flipkart फ्लिपस्टार्ट डेज़ (Flipstart Days) की शुरुआत 1 दिसंबर को होगी, और यहां से ग्राहक कई कैटेगरी के सामान पर भारी छूट पा सकते हैं….
सेल में से Baby Care Essentials को भी 70% तक की छूट पाई जा सकती है. दूसरी तरफ ग्रूमिंग Essentials को ग्राहक 25% से 60% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. सेल में 1 लाख से ज़्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जाएंगे. सेल में Laptops, TV जैसे सामान पर Hot Deals दी जाएगी. इसके अलावा Clothing, Beauty जैसे प्रोडक्ट पर Flipstart Deals of the Day दी जाएगी.
(ये भी पढ़ें- जल्दी खर्च हो जाता है आपके फोन का इंटरनेट डेटा? तो आज ही बदल लें ये Settings)

Photo: Flipkart
Home Essentials पर ऑफर
ग्राहक होम फर्निशिंग के सामान को 79 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Kitchen & Dining को 69 रुपये के शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है. होम डेकोर रेंज को 59 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा Bath & Kitchen Fitting को भी 69 रुपये के शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं.
Laptops पर 30% की छूट
Flipstart सेल में Electronics & Accessories पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक Best Selling Laptops पर 30% तक की छूट दी जा रही है. वहीं Top Smart wearabls को 1,299 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. सेल से ग्राहक Headphones & Speakers पर 70% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं Top 20 ट्रिमर्स को 399 रुपये के शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है.