2018 मे आई साउथ की फिल्म के जी रफ को लोगो ने काफी पसंद किया जिससे यह फिल्म सुपर हिट सबित हुई इसी के चलते इसके दूसरे भाग का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतज़ार था आखिरकार 7 जनवरी को यूट्यूब पर इसका दूसरे भाग का टीजर सामने आया जिसके बाद इस टीजर ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए, बता दे की इस K.G.F2 के टीजर ने कई सारे रिकॉर्ड तोड डाले इसे अब तक 128 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 6 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।।